Breaking News

COVID-19: चौथी बार पॉजिटीव आई रिपोर्ट Kanika Kapoor की तो घरवाले हुए परेशान, हालत को लेकर जताई आशंका

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पहली फिल्म जगत की सेलीब्रेटी हैं जो कोरोना वायरस की चपेट में आई है। अदाकारा इस वक्त लखनऊ के अस्पताल में भर्ती हैं और उनका लगातार इलाज जारी है। लेकिन लगातार उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटीव ही आ रही है। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान 4 बार गायिका की कोरोना वायरस की जांच की है लेकिन चारों बार ये पॉजिटीव आई है। इससे सिंगर कनिका कपूर के परिवार वाले परेशान हैं और उन्हें चिंता सता रही है कि आखिर कनिका इलाज पर रिएक्ट क्यों नहीं कर रही है।




कनिका कपूर के परिजनों ने हाल ही में बिना नाम पब्लिश करने की शर्त पर जानकारी दीए हम चिंतिंत हैं उनकी रिपोर्ट्स को लेकर। ऐसा लग रहा है कि कनिका इलाज पर रिस्पॉन्ड नहीं कर रही है और इस लॉकडाउन के बीच हम उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट भी नहीं कर सकते। हम सिर्फ उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर सकते है। हालांकि लखनऊ के अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया है कि उनकी तबियत स्थिर हैं।

बता दें कि कनिका कपूर 20 मार्च से अस्पताल में भर्ती है। वो 9 मार्च को लंदन से लौटी थी। इसके बाद वो लखनऊ और कानपुर में गई थी। इस दौरान ही उन्हें कोरोना वायरस के सिम्पटम महसूस हुए और उनके इस बीमारी से ग्रसित होने की जानकारी सामने आई। लेकिन इसके बाद उन्हें सांत्वना की बजाए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इसकी वजह लंदन से लौटने के बावजूद उन्हें क्वारंटीन में न रहने को लेकर आलोचना हुई थी। क्योंकि इस दौरान कनिका कपूर 3 बड़ी पार्टियों में गई थी और करीब 300 लोगों के संपर्क में आई थी। हालांकि वो जिन भी लोगों के संपर्क में आई उनके इस वायरस के ग्रसित होनी की जानकारी सामने नहीं आई है। कनिका के संपर्क में आए 266 लोगों की जांच हो चुकी है।

No comments