Hrithik Roshan पर फिर भड़की कंगना रनौत, कहा ‘वो अपने पापा के दिए... ’
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने एक बार फिर से ऋतिक रोशन को आड़े हाथों लिया है। ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच झगड़ा बीते काफी सालों से चल रहा है। इनके कथित अफेयर के खुलासे के बाद से ही दोनों स्टार्स एक दूसरे के आमने-सामने रहते है।
![Hrithik Roshan पर फिर भड़की कंगना रनौत, कहा ‘वो अपने पापा के दिए... ’ Hrithik Roshan पर फिर भड़की कंगना रनौत, कहा ‘वो अपने पापा के दिए... ’](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhXW93bvsQN9LzL_SlXNHJlEkkSOattTpRGXYd8lf0XmdamdH6ynj11w66Tx10te52ChRLD4YOWY_BqoDCTyYq1HPmh9VNDtZlQSq0wZMJ6OjQ0eiTBZSrJbrKEPj1VZrXw2cbOB5rYYYk/s1600/18.png)
ऋतिक रोशन जहां कंगना रनौत के नाम तक से बचते हैं तो वहीं, बॉलीवुड की ‘क्वीन’ अक्सर ही उनकी धज्जियां उड़ा देती है। हाल ही में अदाकारा ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुन ऋतिक रोशन की नींद दोबारा उड़ सकती है।
कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा है कि उन्हें अपने एक एक्स के चलते ‘पैसों की लालची’ जैसे टैग सुनने को मिले थे। लेकिन आज उन्हें गर्व है कि उनका अपना खुद मुंबई में अपना घर, एक आलीशान दफ्तर है जबकि उनका एक एक्स किराए के घर में रहता है जिसका किराया उसके पापा भरते हैं। कंगना रनौत ने पिंकविला पोर्ट्ल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैं अपने सफर को देखती हूं तो मुझे काफी गर्व होता है। मैं कह सकती हूं कि जब मैने शुरुआत की थी तब मेरी कोई भौतिक महत्वकांक्षाएं नहीं थी। लेकिन कुछ सालों पहले ही जब मेरा अपने एक एक्स (ऋतिक रोशन) के साथ झगड़ा हुआ और फिर कानूनी लड़ाई चली तो मुझे याद है कि उस वक्त ये एक मुद्दा बन गया था कि मैं एक छोटे शहर की लड़की हूं जो पैसों के पीछे भागती हूं।’
इसके आगे कंगना रनौत ने कहा कि कैसे लड़कियों को किन-किन आधारों पर जज किया जाता है। ‘मणिकर्णिका’ स्टार ने कहा, ‘शायद एक महिला होने के नाते मैं पैसे को नहीं देखती। लेकिन बाहरी लोगों के नजरिए से इस तरह देखा जाता था कि मैं एक छोटे शहर की लड़की हूं जो सोने की तलाश में है। यह कुछ इतने भद्दे तरीके से कह जाता है कि आपकी जिंदगी को बदल सकता है। इसके बाद ये भौतिक चीजों को लेकर हो गया।‘
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कंगना रनौत ने कहा, 'आज, मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरा एक्स एक किराए के मकान में रहता है जिसका किराया उसके पापा देते है। जबकि मैंने अपनी कड़ी मेहनत से मुंबई में अपना घर और दफ्तर बनाया है। इसने मुझे एक हिम्मत दी कि शायद अब मुझे समाज में समानता मिलेगी और ये नहीं कहा जाएगा कि ये पैसों के लिए किसी के पीछे है। मुझे नहीं पता था कि मैं ये कैसे साबित कर पाउंगी जबकि ऐसा नहीं था।
No comments