Breaking News

Rashami Desai मेकअप लगाकर घर में झाडू लगाती हुईं नजर आईं, Naagin 4 एक्ट्रेस Rashami Desai, लोगों ने किया ट्रोल

कोरोना आउटब्रेक के चलते 2 हफ्ते पहले ही टीवी इंडस्ट्री ने 31 मार्च तक सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी थी। इसके बाद कई कलाकार तो अपने होमटाउन वापस लौट गए तो वहीं कुछ मुंबई में रहकर ही कोरोना वायरस के खात्मे के लिए दुआ मांग रहे है। बीते दिनों ही पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश भर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी थी। टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कलाकार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को घर में ही रहने की सलाह दे रहे है और गुजारिश भी कर रहे है कि अगर कुछ दिन के लिए ऐसा कर लिया तो देश को बड़ी मुसीबत से बचाया जा सकता है। 



इसी के साथ ही साथ कई कलाकार घर के कामकाज भी खुद ही कर रहे है और ऐसा करने के लिए अपने फैंस को भी प्रेरित कर रहे है। बीते दिनों ही रश्मि देसाई अपने घर में झाडू लगाती हुई नजर आई लेकिन इस वीडियो के चलते ही फैंस ने उन्हें आड़ों हाथ ले लिया। दरअसल नागिन 4 एक्ट्रेस रश्मि देसाई घर में झाडू तो लगा रही थी लेकिन उन्होंने खूब मेकअप भी किया हुआ था। इसी वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे है।

लोग ऐसे कर रहे है ट्रोल

लोगों को कहना है कि आखिर घर में झाडू लगाने के लिए मेकअप कौन करता है? तो वहीं कुछ का कहना है कि वीडियो बनाने के लिए जबरजस्ती ऐसा करने की जरुरत नहीं है।

नागिन 4 में निभा रही है ये किरदार

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद रश्मि देसाई को नागिन 4 का ऑफर मिला और एकता कपूर के इस सीरियल में वह शलाका नाम का किरदार अदा कर रही है। इस सीरियल के जरिए रश्मि देसाई की खूब वाहवाही भी हो रही है। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताए कि रश्मि देसाई के वायरल वीडियो को लेकर आपके क्या विचार है?

No comments