Yeh Rishta Kya Kehlata Hai एक्ट्रेस शिवांगी जोशी घरवालों के साथ समय गुजार रही हैं, कहा 'सेट को कर रही हूं मिस...'
21 दिनों के लॉकडाउन के चलते टीवी सीरियल्स की शूटिंग अभी फिलहाल के लिए बंद है और सभी कलाकार इस समय अपने अपने घरवालों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे है। हेक्टिक शूट्स से लेकर भारी भरकम शेड्यूल्स से जहां इन कलाकारों को कुछ समय के लिए छुट्टी मिली हुई है वहीं ये लोग सीरियल्स के सेट को भी खूब मिस कर रहे है। जी हां बात की जाए टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाने वाली अदाकारा शिवांगी जोशी का तो वह इस समय उत्तराखंड स्थित अपने घर में है और वह सीरियल के सेट पर होने वाली मस्ती और अपने को एक्टर्स को काफी मिस कर रही हैं।
इंडिया फोरम को दिए गए इंटरव्यू में शिवांगी जोशी ने कहा है किए मैं अपने परिवार से साथ समय बिताकर काफी खुश हूं और खास करके मेरी 3 साल की भतीजी के साथ तो मैं खूब मस्ती कर रही हूं। मुझे परिवार के साथ ऐसे समय बिताने का मौका नहीं मिल पाता है तो मेरे लिए ये समय किसी दुआ से कम नहीं है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं लम्बे वेकेशन पर हूं।
घर पर रहकर शिवांगी जोशी अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं। पोर्टल को शिवांगी जोशी ने बताया है किए मैं कोशिश करती हूं कि मैंं रोजाना 4 लीटर पानी पीऊं। मैं फलों के जूस का सेवन भी करती हूं साथ ही ढेर सारे फल और सब्जियां भी खाती हूं। मैं अपनी बहन और भाभी के साथ जुम्बा भी करती हूं ताकि हम सभी फिट रहें। मैं दौड़ लगाने के साथ साथ सीढियां पर भी कूदती हूं।
शिवांगी जोशी ने आगे कहा है किए मैं मुंबई को और मेरे सेट को काफी मिस कर रही हूं। मैं अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रही हूं लेकिन मैं सब कुछ नॉर्मल होने का इंतजार भी कर रही हूं। फिलहाल तो शिवांगी जोशी के सिचुएशन को आसानी से समझा जा सकता है। जहां हम सभी अपने घरवालों के साथ है वहीं हम रोज ये दुआ भी करते है कि देश और दुनिया की स्थिति जल्द ही सुधरे। वैसे आप इस समय को किस तरह से यूटिलाइज कर रहे है कमेंटबॉक्स में हमें बताना जरुर मत भूलिएगा।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiS2MZCYKXtQbxD8fB5lze8BPHTO_Hk6RtwarudiraW_qmaGiZlu6DVGjC8sJFozsWw-JJfb1aa9gZogA948lLdCqPzGBD6pouSTTQwrmZtvqhe_9F_j2CEc6Pnq1HeZadFbV1JTkrFE3c/s1600/21.png)
इंडिया फोरम को दिए गए इंटरव्यू में शिवांगी जोशी ने कहा है किए मैं अपने परिवार से साथ समय बिताकर काफी खुश हूं और खास करके मेरी 3 साल की भतीजी के साथ तो मैं खूब मस्ती कर रही हूं। मुझे परिवार के साथ ऐसे समय बिताने का मौका नहीं मिल पाता है तो मेरे लिए ये समय किसी दुआ से कम नहीं है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं लम्बे वेकेशन पर हूं।
घर पर रहकर शिवांगी जोशी अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं। पोर्टल को शिवांगी जोशी ने बताया है किए मैं कोशिश करती हूं कि मैंं रोजाना 4 लीटर पानी पीऊं। मैं फलों के जूस का सेवन भी करती हूं साथ ही ढेर सारे फल और सब्जियां भी खाती हूं। मैं अपनी बहन और भाभी के साथ जुम्बा भी करती हूं ताकि हम सभी फिट रहें। मैं दौड़ लगाने के साथ साथ सीढियां पर भी कूदती हूं।
शिवांगी जोशी ने आगे कहा है किए मैं मुंबई को और मेरे सेट को काफी मिस कर रही हूं। मैं अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रही हूं लेकिन मैं सब कुछ नॉर्मल होने का इंतजार भी कर रही हूं। फिलहाल तो शिवांगी जोशी के सिचुएशन को आसानी से समझा जा सकता है। जहां हम सभी अपने घरवालों के साथ है वहीं हम रोज ये दुआ भी करते है कि देश और दुनिया की स्थिति जल्द ही सुधरे। वैसे आप इस समय को किस तरह से यूटिलाइज कर रहे है कमेंटबॉक्स में हमें बताना जरुर मत भूलिएगा।
No comments