Breaking News

Field Marshal सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर विक्की कौशल ने रिलीज किया फिल्म का नया लुक, देखें वीडियो



Field Marshal सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर विक्की कौशल ने रिलीज किया फिल्म का नया लुक, देखें वीडियो




बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बहुत जल्द फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की बायोपिक में अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनका किरदार सैम मानेकशॉ का होगा। पिछले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के साथ फिल्म मेकर्स ने इसका फास्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी किया था। सैम मानेकशॉ के लुक में विक्की कौशल को देखने के बाद उनके फैन्स स्तब्ध रह गए थे। सोशल मीडिया पर विक्की का यह लुक काफी पसंद किया था लेकिन देश में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई। इसी बीच विक्की कौशल सैम फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को उनकी पुण्यतिथि पर ट्रिब्यूट देते दिखाई दिए। , बायोपिक के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें सैम मानेकशॉ की कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ फिल्म विक्की कौशल का नया लुक जारी किया गया है। वीडियो में आप देख सकते है कि अभिनेता विक्की हूबहू सैम मानेकशॉ की तरह दिखाई दिए। 



विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ सोशल मीडिया पर लिखा ‘भारत के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की पुण्यतिथि पर हम उन्हें याद कर रहे हैं... मेघना गुलजार और रॉनी स्क्रूवाला के साथ हमारा ये सफर बेहद यादगार और खास होगा। यह वीडियो अभिनेता के फैन्स के बीच काफी वायरल हो रहा है इसको अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा गया है।




वर्क फ्रंट की बात करें तो, विक्की कौशल के पाद फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की बायोपिक के अलावा फिल्म सरदार उधम सिंह भी है। यह भी एक बायोपिक फिल्म है जिसमें अभिनेता सरदार उधम सिंह का किरदार अदा करते नजर आएंगे। खबर के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं और मुंबई में पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। विक्की कौशल के पास करण जौहर की फिल्म तख्त भी है। इस फिल्म में वो रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। 


No comments