Breaking News

Richa Chadha ने साल 2020 को बताया 'मनहूस', गैंग्स ऑफ वासेपुर का मीम शेयर करते कहा 'कोविड वेडिंग में केवल 50 गेस्ट...'


बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' 22 जून 2012 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सोमवार को 8 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, जयदीप अहलावत और पंकज त्रिपाठीजैसे कई कलकर मुख्य भूमिका नजर आए थे। इस बीच ऋचा ने फिल्म के 8 साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़ा एक मीम शेयर किया है। इस मीम को शेयर करते हुए अदाकारा ने यह भी बताया है कि साल 2020 उनके लिए मनहूस साल रहा।


Richa Chadha ने साल 2020 को बताया 'मनहूस', गैंग्स ऑफ वासेपुर का मीम शेयर करते कहा 'कोविड वेडिंग में केवल 50 गेस्ट...'


ऋचा चड्ढा ने अपनी फिल्म से जुड़े एक सीन को शेयर किया है, जिसमें वह सरदार सिंह (मनोज बाजयेपी) से निकाह कर रही हैं। वीडियो में काजी उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें यह निकाह कुबूल है। इस पर ऋचा एकदम चुपचाप बैठी दिखाई दे रही हैं। वीडियो के ऊपर ऋचा ने लिखा है, 'कोविड 19 नियम के मुताबिक सिर्फ 50 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति है।' इसके बाद उन्होंने कैप्शन दिया है कि, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर के 8 साल पूरे। 2020 में मैंने अपनी शादी को पोस्टपोन होते हुए देखा। यह एक मनहूस साल है। आपके लिए फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से नगमा स्वैग, इसे एंजॉय करिए। 






बताते चलें, इस फिल्म में ऋचा चड्ढा ने नगम खातून का रोल प्ले किया था। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी फेमस हुई थी। इस साल ऋचा और अली फजल अप्रैल में शादी करने काले थे। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन लगने के कारण दोनों स्टार्स को अपनी शादी को टालना पड़ा। ऋचा और अली एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी और तभी से दोनों के बाद नजदीकियां बढ़ने लगी थी। फैंस भी ऋचा और अली की शादी का इंतजार बड़ी बेताबी से कर रहे हैं।

No comments