Ajay Devgn ने दिया बड़ा बयान kajol और बेटी Nysa की खराब सेहत पर, कोरोना वायरस के खौफ के बीच बताया सच
कोरोना वायरस के कहर के बीच लोग घरों में बंद हो चुके हैं। उसके बाद भी आए दिन तरह तरह की अफवाहें लोगों को डरा रही हैं। कुछ ऐसा ही अजय देवगन के फैंस के साथ देखने को मिल रहा है। कुछ समय से सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैली हुई है किए काजोल और उनकी बेटी न्यासा देवगन को कोरोना वायरस हो गया है। जिसके बाद से ही काजोल के फैंस के बीच अफरातफरी मच गई थी। इस बीच अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए इस खबर पर अपना बयान दे दिया है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhN7nH2oRLCmiOfyaxmF1V6iDdJ6ZXGja5vtZPj61JDtIOYtp6ZgX2Yqitlz72MTRbtxcbAgrjUNkDbpplWEgzVfPRv3Ueghk8tNp5aHJQQ8U82sPYn56QxmSgi8BXDwxmRCOz0mFzGYfk/s1600/13.png)
कुछ देर पहले ही अजय देवगन ने ट्वीट किया है जिसमें अजय देवगन ने लिखा है कि पूछने के लिए आप सबका धन्यवाद काजोल और न्यासा बिल्कुल ठीक हैं। उनकी तबियत बारे में फैल रही अफवाह बिल्कुल गलत है काजोल और न्यासा दोनों ही ठीक हैं। अजय देवगन के इस बयान से साफ है कि सामने आ रही खबरें कोरा झूठ है और काजोल न्यासा को कोई भी बीमारी नहीं हुई है।
अजय देवगन के इस बयान के सामने आने के बाद काजोल के फैंस काफी खुश हैं। कोरोना वायस के आउटब्रेक के चलते अजय देवगन और उनका परिवार बाहर नहीं आ रहा है। अजय के अलावा बॉलीवुड के बाकी सितारें भी आइसोलेशन में रह रहे हैं। इतना ही नहीं ये सितारे लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुक कर रहे हैं।
अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन और संजय दत्त जैसे सितारे वीडियो शेयर करके फैंस को कोरोना बीमारी की गंभीरता के बारे में बता चुके हैं। यहां अगर बात की जाए अजय देवगन की तो उन्होंने भी ट्वीटर के जरिए फैंस से घरों में ही रहने की अपील की है। यहां अगर बात की जाए अजय देवगन के प्रोफेशनल लाइफ की तो तान्हा जी के सुपरहिट होने के बाद वह रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। बहरहाल आप काजोल और न्यासा को सेहतमंद देखकर कितने खुश हैं कमेंट करके जरुर बताएं।
No comments