Breaking News

KGF Chapter 2 में Sanjay Dutt अपने खूंखार किरदार अधीरा पर का बड़ा बयान, कहा 'मुझे ब्लैक और व्हाइट किरदार कभी भी...'

Sanjay Dutt on KGF Chapter 2: साउथ सुपरस्टार यश और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 इस साल की मचअवेटिड फिल्मों में से एक है। केजीएफ ने देशभर में जिस तरह की सफलता दर्ज कराई थी उसके बाद हर किसी को इस फिल्म का इंतजार है। बॉलीवुड कलाकार संजय दत्त केजीएफ 2 में खलनायक अधीरा के रूप में दिखेंगे जिसके लिए उन्होंने अपने आप पर काफी मेहनत की है। यह संजय दत्त के करियर की पहली कन्नड़ा फिल्म है और अधीरा के फर्स्ट लुक को जिस तरह का रिस्पांस लोगों से मिल रहा है उससे साफ है कि वो अभी से हिट हो गए हैं।




केजीएफ सीरीज में खलनायकों की अहम भूमिका होती है जिस कारण हर कोई संजय दत्त को अधीरा के किरदार में देखने के लिए उत्साहित है। संजय दत्त ने लाइव मिरर से अपने इस किरदार के बारे में चर्चा की है और बताया है कि एक कलाकार के तौर पर मैं ग्रे किरदार निभाना काफी पसंद करता हूं। इस तरह के किरदार मुझे हमेशा एक्साइट करते हैं। अगर आप महाभारत देखें तो उसमें भी सभी ग्रे किरदार हैं जो लाखों लोगों को पसंद आते हैं। ये किरदार भारतीय लोगों की नस नस में बसे हुए हैं। फिल्म केजीएफ 2 में संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन भी दिखाई देंगी। रवीना टंडन लम्बे समय के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं जिस कारण उनके फैंस भी केजीएफ 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


अगर संजय दत्त की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो कोजीएफ 2 के अलावा 'पृथ्वीराज' और 'सड़क 2' में भी नजर आएंगे। इन दोनों फिल्मों में भी संजय दत्त अहम किरदार निभाते दिखेंगे। ऐसा कहा जा सकता है कि जब से संजू बाबा जेल से अपनी सजा पूरी करके लौटे हैं तब से उन्होंने अपनी उम्र के मुताबिक किरदार चूज करना शुरू कर दिए हैं। इसे उनकी दूसरी पारी भी कहा जा सकता है। वैसे आप संजू बाबा को अधीरा के किरदार में देखने के लिए कितने उत्साहित हैं हमें कमेंट करके बताएं।

No comments