Breaking News

Bigg Boss 11 स्टार Sreesanth बात नहीं कर रहे है Dipika Kakar से, बताई बहन से नाराज होने की वजह

बिग बॉस टीवी के उन रिएलिटी शोज में से एक है जिसके खत्म होने के बाद भी कॉन्ट्रोवर्सी खत्म नहीं होती है। किसी न किसी बहाने से बिग बॉस के ये सितारे सुर्खियों में आ जाते हैं। अब यहां अगर बात की जाए दीपिका कक्कड़ और श्रीसंंथ  की तो ये दोनों मुंहबोले भाई बहन बिग बॉस 11 में साथ नजर आए थे। वह बात अलग है कि इस शो के 2 साल बीत जाने के बाद एक बार फिर से भाई बहन की ये जोड़ी सुर्खियों में आ गई है। दरअसल खबरें आ रही हैं कि श्रीसंथ और दीपिका कक्कड़ लंबे अर्से से एक दी सरे के टच में नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्किए बिग बॉस पर पूरी निगाह रखने वाले द खबरी ने यह दावा किया है। 




द खबरी ने ट्वीट करके बताया है कि श्रीसंथ ने दीपिका कक्कड़ के साथ अपने रिश्ते पर बात की है। श्रीसंथ ने बताया है कि मैं इस समय दीपिका कक्कड़ के चट में नहीं हूं। उनके अलावा मेरी बाकी सबसे बात होती ही रहती है। आखिरी बार मैंने दीपिका को अपनी बेटी के जन्मदिन पर इनवाइट करने के लिए मैसेज किया था। मेरी बेटी अपनी बुआ के साथ जन्मदिन मनाना चाहती थी। वह बार बार दीपिका को घर बुलाने की जिद कर रही थी।


इस बारे में आगे बात करते हुए श्रीसंथ ने बताया कि दीपिका को मैंने कई मैसेज किए लेकिन उनका रिप्लाई नहीं आया। ये तो यूज एड थ्रो वोली बात हो गई। हाल ही में श्रीसंथ करणवीर वोहरा के साथ लाइव आए थे। इस दौरान श्रीसंथ ने बताया कि वह दीपिका कक्कड़ को इस गलती के लिए माफ भी कर चुके हैं अब बस बात होने की देर है। दीपिका से जुड़ी ऐसी खबर सामने आने के बाद से ही इन दोनों के फैंस काफी हैरान हैं क्योंकि बिग बॉस 11 में इन दोनों की जोड़ी ने एक अलग ही पहचान बना ली थी। बहरहाल आपकी इस मुद्दे पर क्या राय है कमेंट करके जरुर बताएं।

No comments