Iron Man की वापसी, Black Widow के साथ फिर से दर्शकों के बीच ? जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार
आयरन मैन मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का सबसे पसंदीदा कैरेक्टर है इस बात में कोई दोराय नहीं है। ऐसे में जब दर्शकों ने 'एवेंजर्स: एंडगेम' में आयरन मैन को मरते देखा तो उनकी आंखों से आंसू नहीं रुके। आयरन मैन की मृत्यु देखने के बाद हर किसी को यह भरोसा हो चला था कि अब उन्हें अपना ये पसंदीदा किरदार कभी बड़े पर्दे पर नहीं दिखेगा। हालांकि आयरन मैन के सभी फैंस को एंटरटेनमेंट जगत से एक बड़ी खुशखबरी आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का ये कैरेक्टर दोबारा दर्शकों के बीच वापसी करने वाला है।
अगर इंटरनेट पर वायरल होती खबरों पर भरोसा किया जाए तो रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने ब्लैक विडो में एक जबरदस्त कैमियो करने के लिए हामी भर दी है। असल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर की पिछली बिग बजट फिल्म Dolittle बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है। इस फिल्म से ट्रेड एक्सपर्ट्स धमाकेदार कमाई की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसी के चलते रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने ब्लैक विडो में कैमियो करने का ऑफर स्वीकार कर लिया है। खबरों में यह जानकारी भी दी गई है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर यह कैमियो कम रुपये में कर रहे हैं।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर पिछले 11 सालों से आयरन मैन का किरदार निभा रहे हैं और ये दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है इसी कारण मेकर्स उन्हें मुंहमांगी रकम देते थे। लेकिन Dolittle फ्लॉप होने के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर का नया कॉन्ट्रैक्ट उसी फीस पर नहीं बना है जो उन्हें पहले मिला करती थी।
खैर रुपये की बात तो एक तरफ रही लेकिन यह खुशखबरी आयरन मैन के फैंस को सांतवे आसमान पर पहुंचा देगी क्योंकि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का कोई भी किरदार दर्शकों के बीच इतना फेमस नहीं हुआ है जितनी लोकप्रियता आयरन मैन को मिली है। आयरन मैन की वापसी से कहीं ना कहीं ब्लैक विडो को भी फायदा ही होगा।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEibElKd39mVRhEdTSrZpvcRvygwfp6TE36xb3vdJQAHwvC8jl1GEbbs47vnW7sZ2RbGqoytw0dZVXgJnKWGr1hSzXUm16RbY_1PFvvk5tLYUzI0_yP2J0UwX1Cr4ve06ha6EFCKVnsRqRI/s1600/15.png)
अगर इंटरनेट पर वायरल होती खबरों पर भरोसा किया जाए तो रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने ब्लैक विडो में एक जबरदस्त कैमियो करने के लिए हामी भर दी है। असल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर की पिछली बिग बजट फिल्म Dolittle बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है। इस फिल्म से ट्रेड एक्सपर्ट्स धमाकेदार कमाई की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसी के चलते रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने ब्लैक विडो में कैमियो करने का ऑफर स्वीकार कर लिया है। खबरों में यह जानकारी भी दी गई है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर यह कैमियो कम रुपये में कर रहे हैं।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर पिछले 11 सालों से आयरन मैन का किरदार निभा रहे हैं और ये दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है इसी कारण मेकर्स उन्हें मुंहमांगी रकम देते थे। लेकिन Dolittle फ्लॉप होने के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर का नया कॉन्ट्रैक्ट उसी फीस पर नहीं बना है जो उन्हें पहले मिला करती थी।
खैर रुपये की बात तो एक तरफ रही लेकिन यह खुशखबरी आयरन मैन के फैंस को सांतवे आसमान पर पहुंचा देगी क्योंकि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का कोई भी किरदार दर्शकों के बीच इतना फेमस नहीं हुआ है जितनी लोकप्रियता आयरन मैन को मिली है। आयरन मैन की वापसी से कहीं ना कहीं ब्लैक विडो को भी फायदा ही होगा।
No comments