Breaking News

Paras Chhabra ने कही बड़ी बात Akanksha Puri को लेकर, बोले "तुम मेरी एक्स..."

जिन दिन पारस छाबड़ा की एंट्री सलमान खान के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 13 में हुई थी। तभी से पारस छाबड़ा और और एक्स गर्लफ्रेंड आकांशा पूरी दर्शकों के बीच सुर्ख़ियों का हिस्सा बने थे। इस समय आकांक्षा पुरी के साथ एक खुली किताब की तरह है और पारस के साथ उनके रिलेशनशिप को हर जनता है। वो कहते हैं हर शो किसी इंसान की किस्मत बनाता है तो किसी की बिगाड़ भी देता है। ऐसा ही कुछ पारस और आकांशा के बीच भी देखने को मिला। पारस को शो में कई बार ये कहते हुए पाया गया कि आकांशा और उनके बीच शो में आने से पहले ही झगड़े हुए थे। इसके हाल ही में पारस ने आकांक्षा पुरी को लेकर बड़ी बात कही है। 




टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान पारस छाबड़ा ने कहाए मैंने देखा है कि मेरा नाम पिछले 7 महीनों से खींचा जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि उसे ऐसा करना चाहिए थाए लेकिन आप लगातार ऐसा कर रहे हो तो मैं बस यही कहूंगा आप अपनी पर्सनालिटी दिखा रहे हो। क्योंकि आज कोई आपको आकांक्षा पुरी के रूप में नहीं जानता है हर कोई आपको पारस छाबड़ा के एक्स कहता है। उसकी अपनी कोई पहचान नहीं है और उसे केवल मेरी एक्स गर्लफ्रेंड के रूप में जाना जाता है। 



सिर्फ इतना ही नहीं पारस छाबड़ा  ने इसी बातचीत को जारी रखते हुए कहा यहां तक ​​कि आपने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल की है आप पिछले तीन सालो से एक शो में काम कर रहे हैं लेकिन अब लोग आपको केवल पारस के एक्स के रूप में जान रहे हैं। आप लोगों को बता रही हो कि मैं 5 हजार प्रतिदिन कमाता हूंए इसलिए हर कोई शुरू में इतना ही कमाता है और मुझे इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। आप लोगों को मेरी हर दिन की कमाई के बारे में बता कर मुझे शर्मिंदा करने की कोशिश कर रहे हैं। आप कह रहे हैं कि आपने मुझे बनाया है और मैं कुछ नहीं था।

No comments