Breaking News

Salman Khan अपने भतीजे Abdullah Khan के निधन से अंदर तक टूट चुके हैं, Lockdown के चलते अंतिम संस्कार में नहीं हो पाएंगे शामिल

 बीते दिनों ही सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली है। फेफड़ों में हुए संक्रमण के चलते अब्दुल्ला का इलाज चल रहा था लेकिन वह बच नहीं पाए। महज 38 साल की उम्र में ही अब्दुल्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया और इस गम को खान परिवार कभी भी अपने दिल से नहीं निकल पाएगा। अब्दुल्ला के निधन के बाद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली दी थी और अब सुनने में आ रहा है कि सलमान खान काफी दुखी है क्योंकि वह अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। बीते दिनों ही पीएम मोदी ने कोरोनावायरस के चलते पूरे देश भर में लॉकडाउन की घोषणा की है जिसके चलते सलमान खान इंदौर में होने जा रहे अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाएंगे।




सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल का कहना है कि वह सलमान खान इस समय पनवेल के फॉर्महाउस में है और लॉकडाउन के चलते वह ट्रैवल नहीं कर पाएंगे। अंतिम संस्कार इंदौर में होना है यहीं पर अब्दुल्ला का होमटाउन है। सलमान खान लॉकडाउन के बाद अब्दुल्ला के परिवार से मिलने पहुंचेंगे। जॉर्डी ने आगे कहा है किए सलमान खान इस समय पनवेल वाले फॉर्महाउस में है। वह ट्रैवल नहीं कर पाएंगे।

सलमान खान के मैनेजर ने अब्दुल्ला के निधन की असली वजह भी बताई है। उन्होंने ने बताया किए अब्दुल्ला की मौत हर्ट फेल होने के चलते हुआ है। उनके फेफड़ों में संक्रमण फैलता जा रहा था। दरअसल बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा था कि अब्दुल्ला की मौत कोरोनावायरस के चलते हुई है।

बॉलीवुड के इन कलाकारों ने दी अब्दुल्ला को श्रद्धांजली

सोशल मीडिया के जरिए यूलिया वंतूर, जरीन खान, करणवीर बोहरा और डेजी शाह समेत कई लोगों ने सलमान खान के भतीजे को श्रद्धांजली दी थी। यूलिया ने अब्दुल्ला की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था श्तुम बहुत याद आओगे दोस्तश्। वहीं जरीन खान ने इस खबर को सुनने के बाद अपना दुख जाहिर किया था।

No comments