SS Rajamouli की फिल्म Rise Roar Revolt में हुई इस धांसू साउथ स्टार की एंट्री, नाम जानकर खुशी से झूमेंगे फैंस
बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है। बीते दिन ही फिल्म के लीड स्टार राम चरण तेजा के बर्थडे पर मेकर्स ने एक धमाकेदार टीजर वीडियो रिलीज किया गया। जिसने फैंस के एक्साइटमेंट के लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। इससे पहले 25 मार्च को मेकर्स ने फिल्म का लोगो रिलीज कर दिया था जिसके बाद फैंस खुशी से झूमने लगे थे। अब इस फिल्म के बारे में एक लेटेस्ट जानकारी ये हैं कि इस फिल्म के लिए बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को अप्रोच किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में मोहनलाल एक कैमियो में दिखेंगे।
फिल्मी बीट की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में कैमियों के लिए मेकर्स ने साउथ स्टार मोहनलाल से भी बात की है। रिपोर्ट की मानें तो एसएस राजामौली ने इस कैमियो रोल के लिए एक्टर से मुलाकात कर उनके किरदार के बारे में बताया है। हालांकि अभी इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में अभी हमें आधिकारिक ऐलान का इंतजा है। वैसे इससे पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म में थालापथी विजय की भी एंट्री हो सकती है। लेकिन थालापथी विजय इन दिनों अपनी फिल्म मास्टर में बिजी है। एक्टर ने इससे पहले कहा था कि वो अपनी अगली फिल्म के नाम का ऐलान मास्टर की रिलीज के बाद ही करेंगे।
इस फिल्म को निर्माता निर्देशक पैन इंडिया स्तर पर बना रहे है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण तेजा और एनटीआर के साथ.साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम रोल में है। ये फिल्म पहले इसी साल जुलाई तक रिलीज होनी थी। लेकिन अब मेकर्स इसे साल 2021 की जनवरी में रिलीज करेंगे। तो क्या आप इस खबर को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEifLCiHFzf0JuA09KY3sXfVc6Sf4_1nPCSH-rpNZ9C8Mctye8IonADisZYQ8bQoQPXQX9R51f9NM4dKVo8K3UMhgFQmwN738NeAIoGVRY325n941FP88Bd1YiayXrroUAEymPFALCGMhjk/s1600/23.png)
फिल्मी बीट की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में कैमियों के लिए मेकर्स ने साउथ स्टार मोहनलाल से भी बात की है। रिपोर्ट की मानें तो एसएस राजामौली ने इस कैमियो रोल के लिए एक्टर से मुलाकात कर उनके किरदार के बारे में बताया है। हालांकि अभी इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में अभी हमें आधिकारिक ऐलान का इंतजा है। वैसे इससे पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म में थालापथी विजय की भी एंट्री हो सकती है। लेकिन थालापथी विजय इन दिनों अपनी फिल्म मास्टर में बिजी है। एक्टर ने इससे पहले कहा था कि वो अपनी अगली फिल्म के नाम का ऐलान मास्टर की रिलीज के बाद ही करेंगे।
इस फिल्म को निर्माता निर्देशक पैन इंडिया स्तर पर बना रहे है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण तेजा और एनटीआर के साथ.साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम रोल में है। ये फिल्म पहले इसी साल जुलाई तक रिलीज होनी थी। लेकिन अब मेकर्स इसे साल 2021 की जनवरी में रिलीज करेंगे। तो क्या आप इस खबर को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं।
No comments