Katrina Kaif और Alia Abbas Zafar के ड्रीम प्रोजेक्ट में आया नया मोड़, सुपरहीरो' ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए मिलाया Netflix के साथ हाथ ?
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बीते दिनों ही ऐसी खबर सामने आई थीं कि कटरीना कैफ ने अपने पसंदीदा डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ एक सुपरहीरो फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसकी शूटिंग बहुत ही जल्द शुरु हो जाएगी। अली अब्बास जफर काफी समय से यह सुपरहीरो फिल्म शुरू करना चाह रहे थे और अब उन्होंने इसे बनाने का फैसला कर लिया है। अली अब्बास जफर की इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस करने का मन बनाया था, जो इंडस्ट्री के एक जाने-माने निर्माता हैं।
![]() |
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को जानकारी दी है, 'जी हां, नेटफिलिक्स ने कटरीना कैफ और अली अब्बास जफर की फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला किया है। पहले रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म में पैसा लगाने वाले थे लेकिन कोविड 19 के बाद नेटफिलिक्स ने इस प्रोजेक्ट को टेकओवर कर लिया है।
कटरीना कैफ की यह सुपरहीरो फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी। सूत्र के अनुसार, 'अली अब्बास जफर हमेशा से एक सुपरहीरो फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। नेटफिलिक्स के जुड़ने के बाद अब वो इस फिल्म को दो भागों में रिलीज करेंगे। क्योंकि नेटफिलिक्स जैसा बड़ा ओटीटी प्लेयर अब इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हुआ, इसलिए दर्शक विश्वस्तरीय वीएफएक्स की उम्मीद भी कर सकते हैं। अब मेकर्स कटरीना कैफ की इस फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखकर बनाएंगे।'
मिस्टर इंडिया 2 को भी डायरेक्ट कर रहे हैं अली अब्बास जफर
कटरीना कैफ की इस सुपरहीरो फिल्म के साथ-साथ अली अब्बास जफर मिस्टर इंडिया 2 की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं। यह भी एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह दिखाई दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि अली अब्बास जफर मिस्टर इंडिया को भी एक फ्रेंचाइजी के तौर पर पेश करने की सोच रहे हैं।
No comments