Salman Khan की को-स्टार Bhagyashree प्रभास की फिल्म से करेंगी एक्टिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने 90 के दशक में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी और उस साल का बेस्ट डेब्यू फीमेल का पुरस्कार भी जीता था। इसके बाद भाग्यश्री अचानक बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर हो गईं और उन्होंने अपना घर बसा लिया। सालों बाद अब फिर से भाग्यश्री फिल्मों में वापसी करने की सोच रही हैं, जिसके लिए उन्होंने भारतीय सिनेमा के 'बाहुबली' प्रभास (Prabhas) के साथ हाथ मिलाया है। भाग्यश्री ने प्रभास की अपकमिंग फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर दी है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj3JyK9mULimb7NcB_HhzUg8LKV7L0JP_3mE-SB3Jnd3_4aRamHnFKAzlFmqOInl-bMnknKDJ2hvBOQnOrazDcqbCNPjQHP4w_SydCY3mGTyiHivRhB48WqoOj3T4vrkVBwqS6c2chqhlA/s1600/23.png)
पिंकविला से बात करते हुए भाग्यश्री ने अपने कमबैक के बारे में बताया है कि, 'हां, बिल्कुल! मैं स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं और मैंने इन पर काम करना भी शुरू कर दिया है। खैर इनमें से एक फिल्म प्रभास के साथ है। इस फिल्म के टाइटल को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लॉकडाउन से ठीक पहले मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। इसमें मेरा बहुत ही दिलचस्प किरदार है जिसके लिए मैंने कई अलग तरह की चीजें सीखी हैं।
भाग्यश्री ने बताया कि उनके बच्चों अभिमन्यु और अवंतिका ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने के लिए प्रोत्साहित किया था। भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' से लोकप्रियता हासिल करने के बाद फिल्म से दूरी बना ली थी। एक्टिंग की दुनिया को छोड़कर उन्होंने परिवारिक दुनिया को चुना। भाग्यश्री 'कच्ची धूप', 'कागज की कश्ती' और 'लौट आओ तृषा' जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
भाग्यश्री ने प्राइवेट सेरेमनी के दौरान हिमालय दासानी से शादी की थी। इस शादी में सलमान खान और मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या मौजूद थे। भाग्यश्री और हिमालय एक बेटे अभिमन्यु दासानी ने फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से बॉलीवुड में कदम रखा है और वो जल्द ही शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगे।
No comments