Breaking News

Depression का शिकार हुईं मरीना कुंवर, भूषण कुमार पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप


सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने फिल्म इंडस्ट्री को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। जहां से नामी फिल्म स्टार्स, बिग बैनर्स पर नए उभरते कलाकारों का शोषण करने और उन्हें चांस न देने का आरोप लगने लगा है। 


Depression का शिकार हुईं मरीना कुंवर, भूषण कुमार पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप


हाल ही में सोनू निगम ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री पर भी संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बगैर कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आने वाले दिनों में आत्महत्याएं जैसे मामले देखने को मिल सकते हैं क्योंकि यहां पर भी चंद लोग हैं जो संगीत की दुनिया पर बादशाहत रखते है। लेकिन इसके बाद अचानक सोनू निगम पर ही आरोप लगने लगे थे। बदले घटनाक्रम पर एक बार फिर सोनू निगम ने अपना जवाब वीडियो रिकॉर्ड कर दिया और इस बार उन्होंने सीधे-सीधे टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर ही हल्ला बोल दिया।



वीडियो रिकॉर्ड कर दिग्गज गायक सोनू निगम ने भूषण कुमार को खुले आम चुनौती देते हुए कहा कि वो उनसे पंगा न लें। नहीं तो वो मरीना कुंवर का पुराना वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर ‘धूमधाम’ से डाल देंगे। सोनू निगम की इस खुली चुनौती के बाद भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोंसला कुमार ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर उन्हें ‘ऐहसान फरामोश’ तक बता दिया था। इस बीच मरीना कुंवर ने भी अपनी चुप्पी सोशल मीडिया पर तोड़ दी है।

मरीना कुंवर ने ट्वीट कर इशारा दिया है कि वो इस वक्त डिप्रेशन में है। इतना ही नहीं, उनकी इंस्टा स्टोरी से भी ऐसी ही पोस्ट मिली है जिसमें वो खुद को डिप्रेशन का शिकार बता रही है। मरीना कुंवर ने एक पोस्ट शेयर कर ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, ‘अगर आपकी जिंदगी अचानक से कुछ अनचाहे हादसों के चलते बदल जाए, उस वक्त आप डिप्रेशन में जाना पसंद करते हो। कोई नहीं जानता कि ये हादसे आपकी जिंदगी को कितना प्रभावित कर सकते है। कभी-कभी हम हार जाते हैं और अपनी जिंदगी डिप्रेशन में झोंक देते हैं।’ मरीना कुंवर की ये पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं।






कौन हैं मरीना कुंवर?
मरीना कुंवर एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वो उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब साल 2017 में उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद मीटू आंदोलन के वक्त मरीना कुंवर ने भूषण कुमार और साजिद नाडियाडवाला पर भी ऐसे ही संगीन आरोप लगाए थे। मरीना कुंवर का नाम अक्षय कुमार के साथ भी उस वक्त जुड़ा था जब वो उनकी एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस बनने वाली थी। ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म मिलियन डॉलर बेबी की हिंदी रीमेक थी। हालांकि ये फिल्म पूरी नहीं हो सकी थी।


No comments