Breaking News

'Gunjan SaxenaThe: Kargil Girl' के लिए नेटफिलिक्स ने चुकाए 70 करोड़ रुपये ?


'Gunjan SaxenaThe: Kargil Girl' के लिए नेटफिलिक्स ने चुकाए 70 करोड़ रुपये ?

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण देशभर के सिनेमाघर बंद पड़े हुए हैं और फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करने का ऐलान कर रहे हैं। 'गुलाबो सिताबो' के बाद विद्या बालन की 'शंकुतला देवी' और जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भी बहुत ही जल्द ओटीटी पर कदम रखेंगी। इन दोनों फिल्मों के निर्माता आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वो अपनी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज करेंगे, जिन्हें दर्शक घर बैठे देख सकते हैं। 



अगर जाह्नवी कपूर स्टारर 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' से सामने आ रही ताजा रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के लिए नेटफिलिक्स ने धर्मा प्रोडक्शन को 70 करोड़ रुपये चुकाए हैं।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया है कि, 'गुलाबो सिताबो को अमेजन प्रोइम वीडियो ने 65 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह साल 2020 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिस कारण नेटफिलिक्स ने इस फिल्म को 70 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। इस फिल्म में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है, जिस कारण इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।



सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया है कि, 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल की लैंडिंग कॉस्ट लगभग 25-30 करोड़ रुपये के आसपास है और इसे 70 करोड़ रुपये में बेचा गया है। ऐसे में करण जौहर के लिए यह फिल्म फायदे का सौदा साबित हुई है। करण जौहर ने गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल से अच्छा खासा मुनाफा कमा लिया है।

आपको बता दें 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में जाह्नवी कपूर लीड किरदार निभाती दिखेंगी। फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर ने काफी मेहनत की है। फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में पंकज त्रिपाठी ने भी अहम किरदार निभाया है, जिन्होंने कुछ समय पहले जाह्नवी कपूर की तारीफ की थी और कहा था कि, 'जाह्नवी स्टारकिड होने के बाद भी सेट पर बहुत मेहनत करती है। उन्हें देखकर लगता है कि वो आगे चलकर कमाल की अदाकारा बनेगी।'

No comments