‘Sushant’ नाम से दिवंगत एक्टर पर बनेगी एक और फिल्म
![‘Sushant’ नाम से दिवंगत एक्टर पर बनेगी एक और फिल्म ‘Sushant’ नाम से दिवंगत एक्टर पर बनेगी एक और फिल्म](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgqPPSiVTuP56lPEw42vNL3rCBGS2RUY_b-9uMbAYPC3YTu4e2LluX6R_7iV0DHKzXtHPz0QJmSApV3yznKOMiJSYbnDFxLDnjjobMS4cMbjqiFMtPHuiVk-KhOzj9hJoqmMwokCDR3ftI/s1600/25.png)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से अभी तक पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस शोक से उबर नहीं पा रही है। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद खूब सारी बातें हो रही है।
कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को ‘प्लान्ड मर्डर’ या ‘मर्डर’ तक बता रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के इस तरह इस दुनिया से चले जाने पर फिल्म इंडस्ट्री और ग्लैमर वर्ल्ड के तौर तरीके तक सवालों के घेरे में आ गए है। ऐसे में हर कोई सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के दोषियों को सजा मिलने की अपील कर रहा है। इतना ही नहीं, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कुछ फिल्म निर्माताओं ने उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने का ऐलान भी कर दिया है।
अभी बीते दिन ही खबर आई थी कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर एक बायोपिक बनने वाली है। इस फिल्म को साल 2022 तक रिलीज किया जाएगा। इस बीच फिल्म निर्माता-निर्देशक सनोज मिश्रा ने भी एक्टर की जिंदगी को ध्यान में रखकर एक फिल्म बनाने का ऐलान कर लिया है। इस फिल्म का नाम ‘सुशांत’ रखा गया है। हालांकि फिल्ममेकर ने साफ कर दिया है कि ये उनकी बायोपिक नहीं है। हां मगर, इस फिल्म में उन जैसे एक्टर्स की कहानी दिखाई जाने वाली है जो छोटे शहरो से एक्टर बनने का ख्वाब लेकर मुंबई आते हैं।
फिल्ममेकर ने अपने बयान में कहा है, ‘फिल्म की कहानी उन सभी लोगों पर आधारित है जो बॉलीवुड में हैरासमेंट के चलते कठोर कदम उठा लेते हैं। इस फिल्म को रोड प्रोडक्शन्स और सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है जो मुंबई और बिहार में शूट की जाएगी।’ यहां याद दिला दें कि सबसे पहले फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने सुशांत की जिंदगी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी इस फिल्म का नाम ‘सुसाइड या मर्डर’ रखा है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से लगातार मुंबई पुलिस इस घटना की तह तक जाने की कोशिश में है। जिसके चलते सुशांत के करीबी दोस्तों, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेस से पूछताछ की जा रही है।
No comments