Marina Kunwar कौन हैं? जिनका नाम लेकर सोनू निगम ने दी भूषण कुमार को धमकी
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी करने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और ‘माफिया राज’ को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं। बीते दिनों ही दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि म्यूजिक वर्ल्ड में भी ‘माफिया राज’ के होने की बात कही थी।
![Marina Kunwar कौन हैं? जिनका नाम लेकर सोनू निगम ने दी भूषण कुमार को धमकी Marina Kunwar कौन हैं? जिनका नाम लेकर सोनू निगम ने दी भूषण कुमार को धमकी](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg0FTVjsjEd9D4DAn5rb9itmm3rPBdLA7utgzoviMHMBEj4xLDD9npGeRKHdDPAqfSnDCxRt8bUEH9BSCeFdRG4FdeWRr3B1ABn2MPSVWkeeOh4_BCXEfi0FMsoaBdyul6eXnIsMs6Crt4/s1600/13.png)
दिग्गज गायक सोनू निगम के खुलासे के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से इस मुद्दे ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था। अब हाल ही में एक बार फिर से सोनू निगम ने अपने नए वीडियो के जरिए खुलेआम टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार को धमकी दे दी है।
बीते दिन सोनू निगम ने मरीना कुंवर का नाम लेते हुए भूषण कुमार को धमकी देते हुए कहा है कि वो उनसे मुंह न लगे नहीं तो वो मरीना कुंवर का पुराना वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाल देंगे। इसके बाद भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोंसला कुमार ने सोनू निगम को ‘ऐहसान फरामोश’ का टैग दे दिया था।
I really hope Sonu Nigam stays safe after this pic.twitter.com/x3caguZiGq— Shefali Vaidya. (@ShefVaidya) June 22, 2020
कौन हैं मरीन कुंवर?
दरअसल, मरीन कुंवर एक मॉडल और एक्ट्रेस है। जो सीआईडी और आहट जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी है। मरीन कुंवर ने मीटू आंदोलन के दौरान भूषण कुमार और साजिद नाडियाडवाला पर शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। मरीन कुंवर ने आज तक से बात करते हुए भूषण कुमार और साजिद नाडियाडवाला के खिलाफ अपनी चुप्पी तोड़ी थी। मरीन कुंवर का नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके पुराने इंटरव्यू के वीडियोज वायरल होने लगी है।
राम रहीम पर भी लगाए थे आरोप
मरीना कुंवर का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था जब उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने मीटू आंदोलन के वक्त भूषण कुमार और साजिद नाडियाडवाला के बारे में ऐसी ही चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
अक्षय कुमार की बनने वाली थी हीरोइन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मरीना कुंवर अक्षय कुमार के साथ हॉलीवुड फिल्म मिलियन डॉलर बेबी के हिंदी रीमेक में लीड एक्ट्रेस बनने वाली थी। इस फिल्म के बारे में बताते हुए मरीना कुंवर ने कहा था, ‘अक्षय कुमार जैसे सितारे के साथ काम करना सपना सच होने के जैसा है। मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग तक का सफर काफी मुश्किल भरा रहा लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी और अब मैं कॉन्फिडेंट हूं की जल्दी ही मुझे पहचान मिलेगी।‘ हालांकि बाद में ये फिल्म अटक गई थी और फिर कभी पूरी ही नहीं हो पाई।
No comments