Sushant Singh Rajput को सबसे ज्यादा डर मौत से लगता था, अभिनेता ने खुद ही किया था इस बात का खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक, दुखद और अप्रत्याशित मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। अभिनेता की मृत्यु को एक हफ्ता गुजर चुका है। अभी भी फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं।
![Sushant Singh Rajput को सबसे ज्यादा डर मौत से लगता था, अभिनेता ने खुद ही किया था इस बात का खुलासा Sushant Singh Rajput को सबसे ज्यादा डर मौत से लगता था, अभिनेता ने खुद ही किया था इस बात का खुलासा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgf7I_N6sBEkIyUh0eXl5SlUvmTyyaR-dik4R-tbN86RMNj7UoZtOot-ulilsc6Hzhv-1-PuRrxVFz75x8MCIWHL1KToCG6-cWOI53jh0utiEG7PKBLfOALoTjf2QVT0D6UR8sHl3CxejM/s1600/14.png)
14 जून को सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत काफी दिनों से डिप्रेशन में थे। अभिनेता के निधन के एक हफ्ते बाद भी सोशल मीडिया उनके फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सुशांत के एक इंटरव्यू ने हम सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें सुशांत ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें सबसे ज्यादा डर मौत से लगता है।
इस वीडियो में ट्रेड एनालिस्ट और जर्नलिस्ट सुशांत सिंह राजपूत से उनके सबसे बड़े डर के बारे में सवाल करते हैं। इस बारे में अभिनेता का कहना है कि यह शायद मौत है, क्योंकि उन्होंने एक करीबी को मरते हुए देखा है। सुशांत कहते हैं, 'यह इसलिए भी है क्योंकि तीन घंटे नींद के दौरान मुझे नहीं पता होता है कि मैं कौन हूं। इसलिए यह नहीं जानना कि आप कौन हैं, थोड़ा डरावना है। और शायद तब होता है जब आप मरते हैं।' अभिनेता ने उस समय इसे मजाक में कहा था लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस भावुक हो रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पुलिस इसकी जांच बड़ी बारीकी से कर रही है। अब तक पुलिस ने 13 लोगों से पूछताछ की है। बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पुलिस ने करीबन 9 घंटों तक पूछताछ की थी। सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी पुलिस को इस मामले में बारीकी से जांच करने के लिए कहा है।
No comments