Shahid Kapoor ने निर्माता साजिद नडियाडवाला के साथ मिलाया हाथ ?
![Shahid Kapoor ने निर्माता साजिद नडियाडवाला के साथ मिलाया हाथ ? Shahid Kapoor ने निर्माता साजिद नडियाडवाला के साथ मिलाया हाथ ?](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhPmaCJ6XVePuBgmJXXhoTth4EPMlfxb_VMSvedoJGrqU0BpCgDjlj3QD7YI4KWM15gr6xQr3mb7hlC0vnxkaJXw7MTRiiiNLEFgLZJ4je4MHfmCTj4BtWf4BoWn_Uoa2qKkCmb_H0liPg/s1600/24.png)
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर काफी लम्बे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और वो एक शानदार कलाकार के तौर पर पहचाने जाते हैं। उन्होंने रंगून, कमीने और विवाह जैसी फिल्मों से दर्शकों को बताया है कि उनकी अदाकारी की कोई सीमा नहीं है।
वो जब किसी किरदार में घुस जाते हैं तो स्क्रीन से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि शाहिद कपूर ने फिल्म कबीर सिंह से बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का धमाल मचाया, वो कमाल उनकी पिछली किसी फिल्म ने नहीं किया। कबीर सिंह से पहले शाहिद कपूर की फिल्में सिनेमाघरों में सफल रही लेकिन बीते साल आई एक्टर की इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।
फिल्म कबीर सिंह के बाद से ही शाहिद कपूर को लगातार बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं और हर एक नामी निर्माता उनके साथ काम करना चाहता है। शाहिद कपूर फिल्म इंडस्ट्री के रवैये में आए इस बदलाव को अच्छी तरह से समझ रहे हैं और वो इन दिनों सोचकर फिल्में साइन कर रहे हैं।
एक्टर शाहिद कपूर लॉकडाउन से पहले जर्सी नाम की फिल्म शूट कर रहे थे, जिसमें वो एक क्रिकेट खिलाड़ी का किरदार निभाते दिखेंगे। इसके बाद अब वो निर्माता साजिद नडियाडवाला के साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला के अनुसार, शाहिद कपूर ने निर्माता साजिद नडियाडवाला की अपकिंग फिल्म को साइन कर लिया है, जो एक सोशल ड्रामा होगी। शाहिद कपूर ने इस फिल्म को जुबानी तौर पर हां कह दी है, और वो जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर साइन कर लेंगे।
सूत्र ने पोर्टल को बताया है कि, 'साजिद नडियाडवाला ने जब अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट की प्लानिंग शुरू की थी तब वो एक नए एक्टर को साइन करना चाहते थे लेकिन अंत में उन्होंने शाहिद कपूर को फाइनल किया है। शाहिद को फिल्म की कहानी पसंद आई है और जल्द ही वो इसे आधिकारिक तौर पर साइन कर लेंगे। यह एक सोशल ड्रामा होगी, जिसे कमर्शियल अंदाज में बनाया जाएगा। फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट ए-लिस्ट फीमेल एक्ट्रेस नजर आएगी।'
No comments