Thalapathy Vijay के बर्थडे पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, रिलीज हुआ मास्टर का धमाकेदार पोस्टर
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि कोरोना वायरस के कहर के चलते इस बार एक्टर अपना जन्मदिन धूमधाम से नहीं मना रहे है। इस बार वो अपना बर्थडे परिवार के साथ घर पर ही मना रहे है।
![Thalapathy Vijay के बर्थडे पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, रिलीज हुआ मास्टर का धमाकेदार पोस्टर Thalapathy Vijay के बर्थडे पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, रिलीज हुआ मास्टर का धमाकेदार पोस्टर](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhtphbyqLNSqZDU4DTlArEKVafl8ZK_IzGTPbvMXAsnpWHovF3-dBqBFMIJs0bUHxOwgd8hFxYPeeNhevg9m5JX2rH-EnB7SXL5bTWDrgrzmSpgdfkpVH2FSCfZ9bSejrd4ni2AeXQ6T_k/s1600/3.png)
इसके साथ ही एक्टर ने अपने फैंस से भी गुजारिश की है किसी तरह का आय़ोजन न किया जाए और देश में फैली कोरोना वायरस नाम की बीमारी के चलते सतर्कता बरतते हुए अपने घर में ही रहें। ऐसे में थलापति विजय के उन फैंस को करारा झटका लगा था जो उनकी फिल्म मास्टर(Master) के टीजर रिलीज के इंतजार में बैठे थे। लेकिन इस बीच ‘बिगिल’ स्टार के बर्थडे के दिन उनकी फिल्म मास्टर के मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार के चाहने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
थलापति विजय के बर्थडे के दिन मेकर्स ने एक्टर की फिल्म मास्टर का नया धमाकेदार पोस्ट रिलीज किया है। इस फिल्म के पोस्टर में एक्टर विजय काला चश्मा लगाए स्टाइल में पोज देते दिख रहे है। नए पोस्टर को देखते ही थलापति विजय के फैंस खुशी से झूमने लगे है। ये पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसे आप नीचे देख सकते हैं।
Wishing Our #Thalapathy a Very Happy birthday 😊😊— Seven Screen Studio (@7screenstudio) June 21, 2020
Catch you all soon with our #Master celebration 🎉🎉 #HBDTHALAPATHYVijay pic.twitter.com/Kr1xV2C0HB
इस फिल्म को साउथ के नामी निर्देशक लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म बनकर तैयार है। इस फिल्म को पहले 9 अप्रैल को ही रिलीज किया जाना था। लेकिन अचानक देश में फैली कोरोना वायरस नाम की बीमारी के प्रकोप के चलते फिल्म की रिलीज डेट टल गई। अब ये फिल्म हालात सामान्य होने के बाद ही रिलीज होगी। अभी इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है जिसे मेकर्स ने लॉकडाउन के दिनों में भी जारी रखा है। इस फिल्म में एक्टर थलापति विजय के साथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन और एंड्रिया जेरेमियाह लीड रोल में दिखने वाली है।
No comments