Lauren Gottlieb ने शेयर की सुशांत सिंह राजपूत संग हुई व्हॉट्स ऐप चैट
‘एबीसीडी’ फेम अदाकारा लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद करते हुए उनके साथ साल 2016 में हुई व्हॉट्स ऐप चैट को फैंस से साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।
![Lauren Gottlieb ने शेयर की सुशांत सिंह राजपूत संग हुई व्हॉट्स ऐप चैट Lauren Gottlieb ने शेयर की सुशांत सिंह राजपूत संग हुई व्हॉट्स ऐप चैट](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiOrO_ROcLKd_L4XRyoWSLxt0H7cD0mH3p7FqQ5l5xX8H9WtQY64qpQ8_W-93xJ5u-4Nhrg5sKpo6JAh5E77TmMmM-7Id8_Utv4hPW16iajE-MrkY4YCIkrRcBL8rnsHXJcMGl0NxtZ-HY/s1600/4.png)
ये बातचीत उस वक्त की है जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी की शूटिंग पूरी हो चुकी थी और वो अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए थे। लॉरेन गॉटलिब ने इस बातचीत के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘आज आखिरकार मैंने अपनी सालों पहले हुई सुशांत सिंह राजपूत से साथ फोन पर हुई बातचीत पर नजर डाली। मैं इस एक बातचीत पर आकर ठहर गई जिसने मेरा दिल दोबारा तोड़ दिया क्योंकि ये बातचीत इतने प्यार और विनम्रता से भरी है कि जिसमें एक सपने देखने वाले ने दूसरे सपने देखने वाले को सच्चे दिल से सपोर्ट किया था।'
लॉरेन गॉटलिब ने इसके आगे लिखते हुए कहा है, 'मुझे सुशांत से हमेशा ही एक गहरा कनेक्शन महसूस होता था क्योंकि हम दोनों ही आउटसाइडर्स थे और मैं हमेशा उसकी तरह बेहद उम्मीदों की तरह देखती थी। मैं ये बातचीत इसीलिए शेयर करना चाहती थी। ताकि हम सभी याद रख सकें कि हम सभी को दूसरों के साथ इतने ही प्यार और विनम्रता से साथ बर्ताव करना चाहिए। मैं इन दिनों आसपास इतनी नफरत देख रही हूं कि मैं किसी को ये नहीं बताना चाहती कि कैसे दुख मनाएंI इस हफ्ते मेरा तरीका काफी बुरा रहा है। लेकिन मुझे लगता है कि उनकी विरासत को संभालने के सबसे बेहतर तरीका है चमकते रहो, सुंदर और दूसरों के लिए प्यार से भरे रहो। ये दुनिया सुशांत जैसे विनम्र लोगों के दिलों के चलते ही खूबसूरत बनी हुई है। आइए जादू बिखेंगे और दूसरों को प्यार दें।’ लॉरेन गॉटलिब की ओर से शेयर की गई इस इंस्टा पोस्ट को आप नीचे देख सकते हैं।
इस बातचीत में सुशांत सिंह राजपूत लॉरेन गॉटलिब का हौसला बढ़ाते दिख रहे है। वो उन्हें अपना उदाहऱण देते हुए कहते हैं, ‘जब एक औसत दिखने वाला लड़का औसत अभिनय लेकिन कड़ी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंच सकता है। तो मेरा विश्वास करो कोई भी ऐसा कर सकता है। तुममें वो सबकुछ है जो यहां पहुंचने के लिए चाहिए। बस विश्वास रखो ऐसा होगा।’ सुशांत सिंह राजपूत की तरह लॉरेन गॉटलिब भी बाहरी हैं और वो अमेरिका से बॉलीवुड में करियर बनाने के इरादे से आई थी। लॉरेन गॉटलिब ने रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी और एबीसीडी 2 में अपने शानदार डांस से दर्शकों को दीवाना बना दिया था।
No comments