'Dil Dechara' को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे फैंस को अदाकारा संजना सांघी ने दिया खास मैसेज, देखें वीडियो
!['Dil Dechara' को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे फैंस को अदाकारा संजना सांघी ने दिया खास मैसेज, देखें वीडियो 'Dil Dechara' को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे फैंस को अदाकारा संजना सांघी ने दिया खास मैसेज, देखें वीडियो](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjqk8ClKyfnptYrLhG-XuFULWOyEhsWv5xbrVlOliDk57XLp7JTemrpWN1bM3xjmLdyiqYoo3GVl094UDKlkYWNe3DVX5FrTo8wDtvsQDvwBWjNfecdCyrb6mmtPq3aitECqJsppQXxo2E/s1600/8.png)
कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से उनके फैंस लगातार 'दिल बेचारा' को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस फिल्म 'दिल बेचारा' के मेकर्स से लगातार ट्वीट करके कह रहे हैं कि वो एक्टर की आखिरी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर उन्हें ट्रिब्यूट दें। हालांकि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 'दिल बेचारा' के मेकर्स ने यह फैसला किया है कि वो अपनी फिल्म को सिनेमाघरों की जगह सीधे ओटीटी पर रिलीज करेंगे।
'दिल बेचारा' के मेकर्स ने बीते दिन ही सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात का ऐलान किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 24 जुलाई के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। मेकर्स के द्वारा किए गए ऐलान के बाद से लगातार सुशांत के फैंस ट्विटर पर #DilBecharaOnBigScreen हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं और मेकर्स से गुहार लगा रहे हैं कि वो अपना फैसला बदल दें।
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस द्वारा किए जा रहे ट्वीट्स को देखते हुए 'दिल बेचारा' की अदाकारा संजना सांघी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक्टर के फैंस से गुजारिश की है कि वो यह न देखें कि दिल बेचारा कहां रिलीज हो रही है ? जब भी यह फिल्म रिलीज हो, वो इसे दिल खोलकर प्यार दें।
'दिल बेचारा' अदाकारा संजना सांघी की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म को डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बनाया है, जो इंडस्ट्री के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर हैं। फिल्म 'दिल बेचारा' में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के साथ-साथ सैफ अली खान भी दिखाई देंगे। सैफ अली खान ने फिल्म 'दिल बेचारा' में स्पेशल रोल निभाया है।
No comments