Sushant Singh Rajput की तरह डिप्रेशन से संघर्ष कर चुके हैं स्टार श्रीसंथ, बोले 'मैं अंधेरे में बैठकर रोता था...'
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने डिप्रेशन की वजह से 14 जून को अपनी जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत के दुनिया को अलविदा कहने के बाद अब हर कोई मेंटल हेल्थ पर बात करता नजर आ रहा है। बॉलीवुड सितारों से लेकर आम जनता तक हर कोई अपने एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है। इसी बीच 'बिग बॉस 12' में नजर आ चुके क्रिकेटर श्रीसंथ ने भी अपने बुरे दिनों के बारे में खुलकर बात की है जब उनको भी डिप्रेशन से लड़ाई करनी पड़ी थी।
![Sushant Singh Rajput की तरह डिप्रेशन से संघर्ष कर चुके हैं स्टार श्रीसंथ, बोले 'मैं अंधेरे में बैठकर रोता था...' Sushant Singh Rajput की तरह डिप्रेशन से संघर्ष कर चुके हैं स्टार श्रीसंथ, बोले 'मैं अंधेरे में बैठकर रोता था...'](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhouo94tSZHkCdO6jt1CuGjgxlqMpWxjvJFlXtXdjpn7bwhVK60R5HEz_Mf3f9D-UqPdZ8jBdUn3MaalL6g11wAifBT30TJXIWXuNUGg-nkphn-nDftic1mxHGzarBKuu3OUzGwafF7DIk/s1600/5.png)
डेक्कन हेराल्ड को दिए एक इंटरव्यू में श्रीसंथ ने बताया है कि, 'डिप्रेशन की वजह से मुझे अंधेर से डर लगने लगा था। मैंने अपने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। मुझे इस बात का डर सताता था कि कोई मुझे किडनैप कर लेगा। मैं हर समय डिप्रेशन में रहता था। इस डिप्रेशन को छिपाने के लिए मैंने अपने कमरे से बाहर नहीं आना चाहता था। मैं हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट लिए माता पिता से मिलता था। मुझे पता था मुझे उदास देखकर उनका दिल भी टूट जाएगा।
आगे श्रीसंथ ने कहा कि, 'मैं अक्सर अकेले बैठकर जोर जोर से रोता था कि मेरे साथ ये सब क्या हो गया है। इसके बाद मैंने नई आदतों को अपनाना शुरु कर दिया था ताकि मैं व्यस्त रह सकूं। मेरे परिवार ने इस काम में मेरी बहुत मदद की है। मैं पूरी तरह से बर्बाद हो चुका था लेकिन एक ऐसा समय भी आया जब मैंने वापस लौटने का फैसला कर लिया क्योंकि मुझे ये बात समझ आ गई थी कि मेरा परिवार मुझसे बहुत प्यार करता है।'
श्रीसंथ और सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर-
गौरतलब है कि साल 2013 के आईपीएल मैच के दौरान श्रीसंथ पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। जिसके बाद श्रीसंथ को अरेस्ट कर लिया गया था इतना ही नहीं उनके क्रिकेट खेलने पर भी बैन लगा दिया गया था। इतना सब होने के बाद श्रीसंथ का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था। ये सदमा श्रीसंथ बर्दाश्त नहीं कर पाए और डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीसंथ, सुशांत सिंह राजपूत के बहुत अच्छे दोस्त थे। इन दोनों को अक्सर साथ में मस्ती करते हुए देखा जा चुका है।
No comments