Breaking News

Movie 'पानी' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करने वाली थी ये हसीना, जानिए नाम


बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की कई सारी फिल्में फिल्में फ्लोर पर जाने से पहले ही बंद हो गई थीं। इन फिल्मों में से ही एक डायरेक्टर शेखर कपूर की 'पानी' भी थी, जिस पर उन्होंने लगभग 2 साल तक काम किया था। इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत बहुत उत्साहित थे और बताया जाता है कि जब 'पानी' को होल्ड पर डाला गया तो वो शेखर कपूर के कंधे पर सिर रखकर काफी रोए थे। फिल्म 'पानी' सुशांत सिंह राजपूत की ड्रीम फिल्म थी, जिसके लिए उन्होंने कई सारी बड़ी फिल्में छोड़ दी थीं, ऐसे में उनका निराश होना जायज था।


Movie 'पानी' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करने वाली थी ये हसीना, जानिए नाम


फिल्म 'पानी' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'ब्लैक' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुकी आयशा कपूर नजर आने वाली थीं। आयशा कपूर को 'ब्लैक' में उनकी शानदार अदाकारी के लिए सराहा गया था, जिस कारण शेखर कपूर ने उन्हें 'पानी' के लिए चुना था। 



अदाकारा आयशा कपूर से पहले शेखर कपूर ने दो हॉलीवुड अदाकाराओं को 'पानी' के लिए साइन करने की कोशिश थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेखर कपूर फिल्म 'पानी' को इंटरनेशनल स्तर पर शूट करना चाहते थे, जिस कारण उन्होंने सबसे पहले 'ट्वाइलाइट' फेम क्रिस्टन स्टीवर्ट से बात की थी और उसके बाद उन्होंने 'हैरी पॉटर' से मशहूर हुई एमा वॉटसन को अप्रोच किया लेकिन इन दोनों से ही बात नहीं बन सकी। इसके बाद अंत में शेखर कपूर ने आयशा कपूर को फिल्म 'पानी' के लिए साइन किया। 



View this post on Instagram

Wild (a poem on childhood and nature nostalgia) . Little back smiling/ —tanning and ignorant—/ to the skies above./ Weekends used to be/ spent under the sun./ Barefoot,/ neem leaves brushing,/ chubby cheeks and toes/ running over semi-sharp/ twigs and things./ . Casuarina thickets,/ a jungle by the sea;/ the sky pokes through/ between leaf-tents/ and pockets for bird nests./ Bare-legged, wearing swimsuits;/ Safe havens and hidden easter eggs./ Memories of sacred dirt,/ earth and immunity./ And later in the dark,/ never saw the scratches/ as marks that shouldn't be,/ never forgot to feel the thin/ sand, exhilaration/ against thick skin on feet;/ scratches, just ebb and flow./ I didn't know it yet/ but it was those wild things/ that set me free. . . . #nature #childhood #childhoodnostalgia #betrue #bereal #connecttonature #earthbaby #wellnessblog . . Photo credit: the talented @mengmei_pan
A post shared by Ayesha Kapur (@ayeshakapur) on










क्या थी फिल्म पानी की कहानी
फिल्म 'पानी' की कहानी दर्शकों को भविष्य में लेकर जाती, जब दुनिया में सबसे बहुमूल्य चीज पानी है। इस दौरान मुंबई का एक गरीब लड़का, शहर के इज्जतदार लोगों की लड़की से मिलता है और प्यार कर बैठता है। डायरेक्टर शेखर कपूर रोमियो और जूलियट की कहानी को भविष्य में आने वाली परेशानियों के साथ पिरोकर स्क्रीन पर परोसना चाह रहे थे। बताया जाता है कि इसके लिए बहुत बड़े बजट की जरूरत थी, जिसके लिए निर्माता तैयार नहीं हुए और फिल्म 'पानी' बीच में ही बंद हो गई।


No comments