Sonu Nigam के Support में आए सुनील पाल, भूषण कुमार को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा ‘बच्चे हो बाप बनने की कोशिश मत करो…’
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर गुटबाजी और नेपोटिज्म को लेकर बड़ी बहस शुरू हुई है। कई लोग नेपोटिज्म के खिलाफ खुलकर सामने आए है। कंगना रनौत, निर्देशक अनुभव कश्यप, रवीना टंडन, साहिल खान जैसे सेलेब्स ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल खोली दी हैं।
![Sonu Nigam के Support में आए सुनील पाल, भूषण कुमार को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा ‘बच्चे हो बाप बनने की कोशिश मत करो…’ Sonu Nigam के Support में आए सुनील पाल, भूषण कुमार को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा ‘बच्चे हो बाप बनने की कोशिश मत करो…’](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjt0ZSf9QQ8vtxBaCcNUI58cWTqD92DQtc74U_tLcxhYTjMMfPQt-PlNgvVZcm2oFDm2ICC-jD6jAFg-XS7tu3RipX9jDqYM9eOOYC6d5qN63hIf-eWqJK97L1Hhnu-8SsHaFMLrWkaWBE/s1600/7.png)
सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने तो अपने लेटेस्ट वीडियो में टी-सीरीज के ओनर भूषण कुमार पर निशाना साधते हुए कई बातें कही। उन्होंने, उनको पुराने दिन याद दिलाते हुए कई खुलासे किया है। इसी बीच कॉमेडियन सुनील पाल सिंगर सोनू को सपोर्ट करते दिखाई दिए। सुनील पोल (Sunil Pal) ने एक वीडियो के जरिए भूषण कुमार को जोरदार फटकार लगाई है।
सुनील पाल ने वीडियो में कहा ‘टी-सीरीज के मालिक द ग्रेट 'भूषण कुमार। भाई, सोनू निगम को परेशान करना छोड़ दो। सोनू निगन एक अच्छे इंसान है और गॉड ऑफ म्यूजिक है। वो किसी इंडस्ट्री के मोहताज नहीं है वो खुद अपने आप में इंडस्ट्री हैं। गुलशन कुमार जी अलग-अलग म्यूजिक कंपनियों के गाने लेकर डब कर बनाए है और इन गानों को बेचा। तब कहां गई तुम्हारी इंसानियत?’ कॉमेडियन सुनील ने आगे कहा ‘तुमने चोरियां कर के अपनी तिजोरियां भरी हैं और अब तुम सोनू जी के बारे में गलत बात करते हो। आपने सोनू निगम का गाया गाना सलमान खान से डब करवाया। ऐसा करने से पहले आपने किसी से पूछा। अगर तुम्हारे पिता जिंदा होते तो थप्पड़ लगाते।'
दिए। सुनील पोल (Sunil Pal) ने वीडियो में बताया 'नेपोटिज्म, ग्रुपिइज्म गलत चीजें क्यों करते हो? अभी समय है होश में आ जाओ भूषण कुमार। दुनिया में हर बुराई का एक ना एक दिन अंत होता है। टी- सीरीज को तुम्हारे बाप ने खड़ा किया है उसकी इज्जत करो। तुम ऐसे सिंगर से गाना गवाते हो जोकि ऑरिजनल गाता नहीं सिर्फ रीमिक्स बनाकर पैसे कमाते हो… शर्म करो। बच्चे हो, बच्चे रहो। बाप बनने की कोशिश मत करो।
No comments